लाल कुआं में आयोजित श्री खाटू श्याम बाबा  के भव्य दरबार में अमन सांवरिया  ने बांधा अनूठा समा

Aman Sawariya tied a unique ceremony in the grand court of Shri Khatu Shyam Baba organized at Lal Kuan

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लाल कुआं। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन  में रुद्रपुर से पहुंचे सुपरहिट भजन गायक अमन सांवरिया ने अपने मीठे मीठे भजनों की रस धारा में सभी भक्तों को सराबोर कर दिया। भजन गायक अमन सांवरिया की एक के बाद एक सुंदर सुंदर प्रस्तुति पर सभी श्याम भक्त काफी घंटों तक थिरकते नजर आए। 

  यहां राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन से पूर्व लाल कुआं में श्री श्याम भक्तों के द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गई जोकि श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से प्रारंभ होते हुए आयोजन स्थल राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पहुंची जिसके उपरांत पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्री श्याम संकीर्तन प्रारंभ हुआ सायं 7:00 बजे से ही  श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार के बाबा की दर्शन करने के लिए लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई और सभी श्याम भक्त बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमने लगे इधर रुद्रपुर से आए प्रसिद्ध भजन गायक अमन सांवरिया ने अपने भजनों की प्रस्तुति से ऐसा अनूठा समा बांधा कि श्याम भक्तों से खचाखच भरा राजकीय इंटर कॉलेज मैदान श्री श्याम के उद्घोष से गूंजने लगा। वही दिल्ली से पहुंचे शिवम इंटरनेशनल म्यूजिकल ग्रुप की धुनों पर सभी श्याम भक्त श्री श्याम भक्ति में सराबोर होकर झूमते नजर आए।