लालकुआं: नैनीताल दुग्ध संघ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

खबर शेयर करें -

लालकुआं: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रशासनिक कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर दुग्ध संघ के स्टाफ और स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का 'वोट चोर गद्दी छोड़' कैंडल मार्च, भाजपा पर वोटों की चोरी का आरोप

‘आंचल ब्रांड’ को सशक्त बनाने का आह्वान

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों और विशेष रूप से दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ‘आंचल ब्रांड’ एक विश्वसनीय ब्रांड है और इसके उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग कर उत्तराखंड को एक मजबूत राज्य बनाने में मदद करें।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया।