‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना मैं भी ड्रम में.’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले एक आदमी ने अपने सबसे अच्छे दोस्त को धोखा दिया और उसकी पत्नी को अपने साथ भगा लाया.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित मंगल यादव बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है. वह मध्य प्रदेश के इंदौर में काम करता था. इस दौरान उसकी दोस्ती गाजीपुर के रहने वाले अजय यादव से हो गई. समय के साथ दोस्ती गहरी होती चली गई और अजय यादव मंगल यादव के घर आने जाने लगा. इसी बीच मंगल को एक लड़की सीता से प्यार हो गया और उसने लगभग ढाई साल पहले शादी भी कर ली.

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : डॉक्टर प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर नर्स ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा उठा लिया आत्मघाती कदम

शादी के बाद भी मंगल के घर आता था अजय

मंगल की शादी के बाद भी अजय मंगल के घर आता जाता रहा और दोस्त और पीड़ित की पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और अब वही दोस्त पीड़ित की पत्नी को अपने साथ लेकर भाग गया. अपनी पत्नी को ढूंढते हुए बक्सर के मंगल यादव, यूपी के गाजीपुर के मरदह भवानीपुर में स्थित अपने दोस्त के घर पहुंचा, जहां उसकी बीवी भी मौजूद थी. जब मंगल ने अपनी पत्नी को वापस ले जाने की कोशिश की, तो पत्नी ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. मंगल का कहना है कि अजय यादव, जो पहले उसके घर आता-जाता था, धीरे-धीरे उसकी पत्नी के करीब आ गया. बाद में उसे बहला-फुसला लिया और अपने साथ ले गया.

यह भी पढ़ें 👉  शादी से 2 दिन पहले करवाई मंगेतर की हत्या : युवती ने प्रेमी को फोटो भेज तुड़वाईं हड्डियां, कोमा में जाकर मौत

 पीड़ित मंगल यादव

अच्छा हुआ भाग गई वरना मैं भी ड्रम में मिलता : पीड़ित

पत्नी के वापस आने से इंकार करने पर मंगल यादव ने कहा, “अच्छा हुआ मेरी पत्नी पहले ही भाग गई. अगर वह समय रहते नहीं भागती, तो शायद मेरी लाश भी किसी ड्रम में मिलती.” बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले प्यार की खातिर मंगल यादव की पत्नी सीता देवी ने घर छोड़ दिया था. उसने मंगल यादव के साथ शादी के बाद नया जीवन शुरू किया, लेकिन वही पत्नी उसके सबसे करीबी दोस्त के साथ फरार हो गई. मंगल यादव के मुताबिक, उसकी पत्नी छह महीने की गर्भवती हे।