दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में बीटेक पास के लिए नौकरियां, मिलेगी 40 हजार तक सैलरी

खबर शेयर करें -

दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर और अकाउंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 है. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक पद के लिए एक-एक वैकेंसी है. नोटिस के अनुसार आवेदन ईमेल के जरिए या सीधे ऑफिस में जाकर जमा किया जा सकता है. ऑफिस में जाकर आवेदन करने का समय कार्य दिवस के दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक है.

नोटिस के अनुसार जूनियर इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल, क्यू एंड एस के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी है. जबकि अकाउंट ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए/एमकॉम की डिग्री मांगी गई है. साथ ही अकाउंट्स फील्ड में कार्य का कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी है. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवार का डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होना चाहिए. साथ ही कम से कम छह महीने का अनुभव जरूरी है.

कितनी मिलेगी सैलरी
जूनियर इंजीनियर- 35000 रुपये प्रति माह
अकाउंट ऑफिसर- 40000 रुपये प्रति माह
कंप्यूटर ऑपरेटर- 25000 रुपये प्रति माह

कैसे करना है आवेदन
दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के जरिए या सीधे कार्यालय में जमा कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in से जानकारी जुटाकर दिए गए प्रारूप में मेल से या खुद दिल्ली पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक विशेष आयुक्त रोबिन हिबू के दफ्तर पर जाकर आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस की वेबसाइट https://www.delhipolice.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं.