किच्छा-सितारगंज नेशनल हाईवे पर अज्ञात युवक का मिला शव, गला रेतकर की गई हत्या

खबर शेयर करें -

उधमसिंह स्थित किच्छा-सितारगंज नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. मामले की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. पुलिस युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

उधमसिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र में किच्छा-सितारगंज एनएच-74 पर देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए आगे भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के बारे में आस-पास जांच की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस के मुताबिक, गला रेतकर हत्या की गई है और शव को हाईवे किनारे फेंका गया है. मृतक की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है. शिनाख्त की कोशिश जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि मौके पर कुछ सबूत जुटाए गए हैं. मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इसलिए केस की हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाने की दो टीमें केस की स्टडी कर रही हैं. साथ ही शिनाख्त की कोशिश भी जा रही है. शिनाख्त के लिए युवक की फोटो को सभी थानों और कोतवाली में दिया जाएगा. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें