लालकुआं : मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत मार्केटिंग व्यवसाय में 40 महिलाओं का हुआ चयन, स्वरोजगार का होगा लाभ
लालकुआं। अल्पसंख्यक कल्याण निगम उत्तराखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत प्रगतिशील संस्था द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से जूट बैग मेकिंग व मार्केटिंग व्यवसाय में 40 अल्पसंख्यक महिलाओं का लालकुआं में चयन किया गया ।
प्रगतिशील संस्था इन 40 महिलाओं को 2 माह का जूट बैग मेकिंग व मार्केटिंग विषय पर प्रशिक्षण देकर व विभाग से अनुदान वाला ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ेगी। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा देय 2500 की छात्रवृति राशि प्रदान की जाएगी। उक्त प्रतिभागियों को 15 अप्रैल से 60 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा,
साक्षात्कार चयन समिति में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के सदस्य अलीम खान, जिला लीड बैंक मैनेजर बीएस चौहान, सहायक प्रबंधक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन सिंह बिष्ट व प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत उपस्थित थे।