लालकुआं हादसा: अचानक मुड़े टुकटुक से टकराई बाइक; बिंदुखत्ता के दो युवक लहूलुहान, एक की हालत नाजुक

खबर शेयर करें -

लालकुआं के काररोड क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बिंदुखत्ता निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टुकटुक चालक की लापरवाही ने इन बाइक सवारों को अस्पताल पहुँचा दिया।

हादसे का विवरण और घायलों की स्थिति नीचे दी गई है:

लालकुआं: बिंदुखत्ता से लालकुआं बाजार की ओर आ रहे दो युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसा जड़ सेक्टर स्कूल के पास हुआ, जहां आगे चल रहे एक ई-रिक्शा (टुकटुक) के अचानक मुड़ जाने से पीछे से आ रही बाइक उसमें जा घुसी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में भूमाफियाओं का राज बरकरार ! सुखवंत की आत्महत्या के बाद भी नहीं चेता सिस्टम, अब एक विधवा ने अपनी 4.5 बीघा जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप

💥 कैसे हुआ हादसा?

  • अचानक टर्न: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काररोड की ओर से आ रहे टुकटुक चालक ने बिना कोई संकेत दिए अचानक वाहन मोड़ दिया।

  • जोरदार टक्कर: पीछे से आ रहे बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे सीधे वाहन से जा भिड़े, जिससे दोनों युवक सड़क पर बुरी तरह गिरकर घायल हो गए।

  • रेस्क्यू: मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया, जिसके माध्यम से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए पिता ने रची अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस कई घंटे तक रही उलझन में

🏥 घायलों का विवरण

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) हल्द्वानी रेफर कर दिया है।

नाम उम्र निवासी स्थिति
दीपक रावत 30 वर्ष शिशुवाणी, बिंदुखत्ता गंभीर
मोनू 26 वर्ष हनुमान मंदिर, बिंदुखत्ता अत्यंत नाजुक

⚠️ सड़क सुरक्षा की अनदेखी

लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में टुकटुक और ई-रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी और अचानक मोड़ काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस अब इस मामले में टुकटुक चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पुराने चावल को सम्मान देकर सी एम धामी ने चुनावी बिसात पर खेला सियासी दांव
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad