लालकुआं: स्कूल बस पलटी, क्लीनर घायल, कई बच्चों को मामूली चोटें

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्द्वानी-रामपुर रोड पर मोटाहल्दू के पास आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीएलएम स्कूल की एक बस तेज रफ्तार में दूसरी स्कूल बस को पास देते समय अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई। इस हादसे में बस का क्लीनर सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कई बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में नकली सीबीआई अधिकारी का आतंक: डॉक्टर दंपति को दो घंटे तक किया बंधक

 

पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया बचाव कार्य

 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि सौभाग्यवश इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ऊधम सिंह नगर जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप: चौहान सेल्फ डिफेंस अकादमी ने जीते 16 मेडल

स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही स्कूल बसों की तेज रफ्तारी और सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर चिंता व्यक्त की है, जिसके बाद प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को सख्त सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में कल इन क्षेत्रों में दिनभर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
Ad Ad Ad