ओखलकांडा में माधवी फाउंडेशन का निशुल्क नेत्र जाँच शिविर, 30 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित
भीमताल (नैनीताल): माधवी फाउंडेशन और प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर ने मिलकर ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सुरंग में एक निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों की आँखों की जाँच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां व चश्मे के नंबर दिए गए।
मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क उपचार
इस शिविर में 30 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया है। इन मरीजों को ऑपरेशन के लिए ले जाने, उपचार कराने और फिर वापस घर तक सुरक्षित पहुंचाने की पूरी व्यवस्था माधवी फाउंडेशन और प्रभु नेत्रालय द्वारा बिल्कुल मुफ्त की जाएगी।
माधवी फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सुयाल ने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है और ऐसे शिविर भविष्य में भी लगातार आयोजित किए जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस तरह के सेवा कार्यों में जुड़कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं।
इस कार्यक्रम में कई स्थानीय ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।


