पत्नी का गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी चावल व्यापारी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, एसएसपी ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली टीम को ₹25 00 इनाम की करी घोषणा

Police arrested rice trader accused of strangulating his wife within 24 hours, SSP announced ₹ 25 00 reward to the team who disclosed within 24 hours

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,हल्द्वानी। बीती रात चावल व्यापारी द्वारा अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या किए जाने के सनसनीखेज हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हल्द्वानी पुलिस ने आरोपी चावल व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए जाने वाले धारदार चाकू को भी बरामद किया है। टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर घटना का अनावरण और ओरीपी की गिरफ्तारी पर एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को रूपया 2,500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
बताते चलें कि शनिवार की देर शाम बनफूल पुरा   क्षेत्र निवासी अफ्सर खान पुत्र अख्तर खान नि0 लाईन नं0-18 बनभूलपुरा द्वारा बनभूलपुरा थाने को सूचना दी कि बनभूलपुरा के इंदिरानगर स्थित वार्ड नं0-31 में मेरी ममेरी बहन सीमा खान पुत्री बाबू खान की उसके पति मौ0 युनुस पुत्र अब्दुल मलिक ने गला रेतकर हत्या कर दी है। सूचना के बाद  नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंचे। जिसमें पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि महिला की हत्या उसके पति मौ0 युनुस ने की है और वह मौके से फरार है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट   द्वारा एस0पी0क्राईम डॉ जगदीश चन्द्र एवं एस0पी0सिटी0 श्री हरबन्स सिंह को मामले में आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा पूछताछ पर पता चला की आरोपी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराये के मकान पर इंदिरानगर स्थित वार्ड नं0-31 में रहता है। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0कैमरे खंगाले गये एवं क्षेत्र मे अपने मुखबीरों को सक्रिय किया गया। 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को सीवर ट्रेटमैन्ट प्लाण्ट के दक्षिण को जाने वाले रास्ते में गिरफ्तार  कर लिया पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान  अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने हत्या में प्रयुक्त अलाकत्ल धारदार चाकू को सफदर के बगीचे में स्थित सलाम पब्लिक स्कूल के पास स्थित गंदे पानी के नाले में फैंक दिया जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू को बरामद किया गया।गिरफ्तारी टीम-
01. श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूपुरा।
02.उ0नि0 संजीत राठौड
03.उ0नि0 मनोज यादव
04.उ0नि0 विरेन्द्र चन्द
05.उ0नि0 विनोद घई
06.हे0का0 नारायण वर्मा
07.का0 दिलशाद अहमद
08.कानि0 रिजवान अली
09.कानि0 परवेज अली
10.कानि0 छोटे लाल