उत्त्तरकाशी गंगोत्री हाइवे पर खाई में जा गिरी गाड़ी, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

उत्त्तरकाशी गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है, जहां पर एक गाड़ी खाई में जा गिरी जिसमें 6 लोग सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. बाकी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

यह हादसा NH-108 पर आर्य विहार आश्रम के पास हुआ, जहां वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस गाड़ी में 6 लोग बताए जा रहे हैं. पुलिस, SDRF की टीम और जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस मौके पर पहुंची है. एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

दो शवों की की जा रही है तलाश

वहीं मौके पर जिलाधिकारी विनय राहुल भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. यह हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है और एक शव अभी तक नदी से बाहर निकल गया है बाकी दो शवों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया

इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके में पहुंचकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सूचना दी, जिसके बाद दोनों ही टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है और साथ ही तीनों शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है. यह घटना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे, फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जिलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें