नैनीताल : उपचार के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा मरीज बेसुध होकर जमीन पर गिरा, हुई मौत

खबर शेयर करें -

बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा मरीज बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। अस्पताल कर्मी व चिकित्सक उसे आपातकालीन कक्ष ले गए, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी सोबन राम सोमवार दोपहर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा था। फिजिशियन से जांच कराने के लिए पर्चा लगाकर बाहर कक्ष के बाहर अपनी बारी का इंतजार करने लगा। अचानक वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

आपातकालीन कक्ष में उसकी ईसीजी समेत अन्य जांच की गई मगर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। वरिष्ठ फीजीशियन डा एमएस दुग्ताल ने बताया कि प्रथमदृष्या मरीज की मौत का कारण हृदयाघात होने से लग रही है। उसके स्वजनों को बुलाकर शव सुपुर्द कर दिया गया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें