नैनीताल : नैनीझील में मिला शव, मचा हड़कंप, शव की हुई शिनाख्त

खबर शेयर करें -

नैनीताल : नैनीझील में रविवार को एक व्यक्ति का शव नजर आया। पुलिस व दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को झील से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त मेहरागांव दन्या अल्मोड़ा निवासी पर्यटक गाइड के तौर पर हुई।

रविवार को मल्लीताल जूम लैंड बोट स्टेंड के पास लोगों ने झील में एक शव देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाल डीवी सोलंकी और एसएसआई दीपक बिष्ट पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी के पहुंचते ही शव झील में ओझल हो गया। काफी मशक्कत बाद शव न मिलने पर दमकल टीम को बुलाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद झील में कांटे डालने पर शव मिला। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि शव की पहचान मेहरागांव दन्या अल्मोड़ा निवासी ललित सिंह (35) के रूप में हुई। ललित नैनीताल में पर्यटक गाइड का काम करता था। मृतक के परिजन भी नैनीताल पहुंच गए हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में आज कुछ जिलों में बदल सकता है मौसम करवट, मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की जताई संभावना

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें