पॉजिटिव न्यूज़, छिड़काव के लिए निशुल्क सैनिटाइजर वितरित कर रहा है सेंचरी पेपर मिल

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कोरोना की इस महामारी में जनपद व आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजर की निशुल्क आपूर्ति कर सेंचुरी पेपर मिल सराहनीय कार्य कर रहा है। गत वर्ष मिल प्रबंधन द्वारा नैनीताल जनपद के साथ ही उधम सिंह नगर समेत अन्य क्षेत्रों में करीब एक लाख 80 हजार लीटर सैनिटाइजर का वितरण किया। इस बार भी मिल प्रबंधन द्वारा निशुल्क सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- लालकुआं कोतवाल व एसएसआई ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

सेंचुरी पेपर मिल द्वारा गत वर्ष कोरोना की रोकथाम के लिए नगर निकाय, ग्राम सभा व अन्य संस्थाओं को 180000 लीटर सैनिटाइजर (सोडियम हाइपोक्लोराइट) का निशुल्क वितरण किया गया। जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को वायरस मुक्त किया गया। इस बार भी सेंचुरी पेपर मिल द्वारा सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्रा ने बताया कि जिस किसी निकाय ग्रामसभा व अन्य संस्था को अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजर करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट की आवश्यकता है। वह टैंकर या अन्य संसाधन लाकर निशुल्क प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के साथ है। मिल प्रबंधन द्वारा निशल्क सैनिटाइजर वितरण करने के लिए मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्रा का मोबाइल नंबर 8979937980 भी जारी किया है। ताकि दूर दराज के क्षेत्रों से सैनिटाइजर लेने वालों को समस्या ना आये।

लालकुआं: गत वर्ष कोरोना संक्रमण फैलने के बाद बाजार में सैनिटाइजर के दाम काफी बढ़ गए थे। यही नही मांग के अनुरूप सैनिटाइजर कम पढ़ने लगा। जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल द्वारा निशुल्क सैनिटाइजर वितरण का निर्णय लिया। जिससे नैनीताल उधम सिंह नगर समेत कई जनपदों के नगर निकायों ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लाभ मिला।