ऑस्कर में बजा भारत का डंका, भारत की द एलिफेंट व्हिस्परर्स को मिला ऑस्कर

खबर शेयर करें -

95वें एकेडमी अवॉर्ड का आगाज हो गया है। हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। विजेताओं की घोषणा शुरू हो गई है। (नीचे देखिए अब तक के विनर्स की लिस्ट)। अब तक की सबसे बड़ी खबर यह है कि भारत की द एलिफेंट व्हिस्परर्स को शार्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट के लिए ऑसकर मिला है।

‘द एलीफेंट व्हिस्परर’ एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है. इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन की बात करती है.

इस बार का ऑस्कर भारत के लिए बहुत अहम है। आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ओरिजिनल सांग के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। वहीं आल दैट ब्रीथ्स डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए और द एलिफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री शार्ट के लिए दौड़ में रही। यह पहली बार रहा, जब भारत निर्मित प्रोडक्शन ने इतने सारे नामांकन अर्जित किए ।

नाटू-नाटू के संगीतकार एमएम कीरावनी और गायक राहुल सिप्लीगुंज-काल भैरव गीत के लाइव प्रदर्शन के लिए सभी एक साथ मंच पर नजर आए। दीपिका पादुकोण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जर्मनी की ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को मिला।

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर द बॉय दो मोल, द फॉक्स ऐंड द हॉर्स को मिला है।

प्रियंका चोपड़ा ने की थी डॉक्यूमेंट्री की तारीफ

जब द एलीफेंट व्हिस्परर्स ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई थी उसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने द एलिफेंट व्हिस्पर्स का रिव्यू किया था. उन्होंने इसकी खूब तारीफ की थी. प्रियंका ने लिखा था, ‘इमोशन्स से भरा एक ट्रंक. मैंने हाल में ही जिन डॉक्यूमेंट्रीज को देखा उनमें से दिल छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री में से एक, मुझे बहुत पसंद आई. कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बहुत-बहुत बधाई.’