बिजली की दरों में एक बार फिर होगा इजाफा, उपभोक्ताओं को लगेगा झटका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने केंद्रीय व्यवस्था के तहत हर महीने बिजली की दरों को तय किए जाने को लेकर जो व्यवस्था लागू की थी, उसका उपभोक्ताओं पर भारी असर पड़ रहा है. यह नई व्यवस्था लागू होने के बाद राज्य में अलग-अलग कई बार बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. इस बार हुई बढ़ोत्तरी के बाद उत्तराखंड में बिजली की दरों को 23 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 8 महीने की गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

हालांकि, नए रेट जारी होने के बाद विभिन्न उपभोक्ताओं को अलग-अलग बढ़े हुए दाम देने होंगे. इसके तहत बीपीएल उपभोक्ताओं को 15 पैसे ज्यादा भुगतान करने होंगे तो वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 38 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. व्यावसायिक दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अब ज्यादा रकम चुकानी होगी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी: केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी बाधित, बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी उफान पर

उत्तराखंड में प्रति महीने नई दर की व्यवस्था लागू होने के बाद से ही उपभोक्ताओं पर बिजली के बिल में बोझ बढ़ता चला गया है. हालांकि, नवंबर महीने में कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन इसके अलावा बाकी महीनों में लोगों की दिक्कतें बढ़ी है. खास बात ये है कि नया साल करीब है और नए साल से पहले उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से राज्य के उपभोक्ताओं पर बड़ा बोझ डाला गया है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: कैंची धाम जा रहे परिवार की कार पलटी, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें