उत्तराखंड में बारिश से तबाही : मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

खबर शेयर करें -

देश के अधिकतर हिस्सों में अभी मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.वहीं, उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है और अभी बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है. उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, कई इलाकों से जलजमाव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश के ढालवाला और खारा इलाकों में जलजमाव देखने को मिला. बारिश और जलजमाव के चलते एसडीआरएफ ने कल रात (बुधवार) यहां राहत और बचाव अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. यहां हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर पानी का तेज बहाव देखने को मिला. नीचे वीडियो में देखें कैसे हल्द्वानी के इलाकों में बारिश के पानी ने मचाया कहर.

उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों का हाल
देहरादून: मौसम विभाग की मानें तो आज (गुरुवार) और कल (शुक्रवार) गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 132 और 13 अगस्त को देहरादून में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 11 अगस्त को यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 12 अगस्त को 29 और 13 अगस्त को 27 डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

नैनीताल: मौसम विभाग की मानें तो नैनीताल में भी आज और कल गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 12 और 13 अगस्त को नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट है. अगर तापमान की बात करें तो 10 से 13 अगस्त के बीच यहां अधिकतम तापमान 22 से 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली हुई लापता, छात्रा की तलाश शुरू

ऋषिकेश: मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल ऋषिकेश में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 12 और 13 अगस्त को ऋषिकेश में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. अगर तापमान की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 12 अगस्त को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और 13 अगस्त को अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.