रामनगर : जमीन पर सो रहे युवक को सांप ने डसा, हुई मौत

खबर शेयर करें -

असमोली क्षेत्र के गांव गुमसानी निवासी युवक को उत्तराखंड के रामनगर में फर्श पर सोते समय सांप ने डंस लिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी निवासी रवि का 17 वर्षीय बेटा कृष्णा क्षेत्र में टेंट पर काम करता था। कृष्णा टेंट लगवाने के लिए टेंट स्वामी के साथ सोमवार को रामनगर उत्तराखंड गया था। मंगलवार की सुबह पांच बजे चादर बिछाकर फर्श पर ही सो गया। फर्श पर सो रहे युवक को सांप ने गर्दन में डंस लिया। चीख की आवाज सुनकर अन्य साथी व टेंट स्वामी भी मौके पर पहुंच गया। जानकारी होने पर साथी मजदूर व टेंट स्वामी कृष्णा को उपचार कराने के लिए ले गए। सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए। हालत में सुधार न होने पर परिजन युवक को गांव गुमसानी ले आए। परिजनों ने ओझाओं के अलावा डाक्टर से भी उपचार कराया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार की देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें