रामनगर : निर्माणाधीन मकान में पाड़ पर चढ़कर काम करने के दौरान मजदूर की गिरकर मौत

खबर शेयर करें -

रामनगर: कोतवाली के ढिकुली क्षेत्र में एक मजदूर की निर्माणाधीन मकान में पाड़ पर चढ़कर काम करने के दौरान गिरने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  पति को मेयर की सीट पर विराजमान होता देख भावुक हुई उर्वशी बाली, काशीपुर की सभी देव तुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा- जल्द पूरा होगा काशीपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना

निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था अशरफ: बता दें रामनगर के गांव टांडा मल्लू निवासी 38 वर्षीय अशरफ अली शुक्रवार की सुबह ग्राम ढिकुली में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने के लिए गया था. वह लकड़ियों से बनाई गई पाड़ पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी बीच वह अचानक पाड़ से नीचे गिर गया. उसकी हालत गंभीर होता देख अनन-फानन में आसपास काम कर रहे मजदूरों और स्थानीय लोगों ने अशरफ को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का चलेगा पता: अस्पताल मेंचिकित्सकों ने अशरफ को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. साथ ही परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें