रुद्रपुर: स्कूली बस की चपेट में आकर मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने बस पर किया पथराव

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में एक स्कूल बस ने सात साल की मासूम को कुचल दिया. मासूम की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही चालक को घटना स्थल से ले जाने का प्रयास किया गया तो स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होता देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. इस दौरान भीड़ और पुलिस फोर्स के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पाच घंटे की मशक्कत बाद मामले को शांत करवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए आरोपी चालक और बस को कब्जे में लिया है.

रुद्रपुर के प्रीत विहार फेस-दो में संजीव शर्मा अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं. दंपत्ति सिडकुल की एक कंपनी में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. आज सुबह रोजाना की तरह दंपत्ति मजदूरी करने के लिए घर से निकले ही थे की तभी पीछे से उनकी सात वर्ष की बेटी नेहा खेलते खेलते सड़क पर पहुंच गई. इस बीच डिबडिबा गांव स्थित जीडी गोयनका स्कूली की बस संख्या यूके07पीए 3618 का चालक बस को मोड़ रहा था. बस में परिचालक नहीं होने के कारण पीछे आ रही मासूम को चालक देख नहीं पाया. जिसके कारण मासूम बस की चपेट में आ गई. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  पति को मेयर की सीट पर विराजमान होता देख भावुक हुई उर्वशी बाली, काशीपुर की सभी देव तुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा- जल्द पूरा होगा काशीपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना

यह भी पढ़े 👉 उत्तराखंड : 100 रुपए के लेनदेन में युवक को मौत के घाट उतार डाला, खेत में काम किए के पैसे मांग रहा था आरोपी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

घटना के बाद लोगों का पारा चढ़ गया. उन्होंने चालक की पिटाई कर दी. मासूम बच्ची की मौत होने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों का गुस्सा शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ पुलिस की सुनने को तैयार नहीं हुई. इसी बीच पुलिस आरोपी चालक को घटना स्थल से ले जाने लगी, तभी भीड़ ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और लोगो के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी : पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठा पति, छात्रसंघ अध्यक्ष समेत राजनीतिक पार्टियों के लोग भी साथ खड़े

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

घटना की सूचना पर विधायक शिव अरोरा,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने स्कूल से अनुबंध ट्रांसपोर्टर बंसल ट्रेवल्स के स्वामी से फोन पर वार्ता की. उन्होंने आर्थिक मुआवजा सहित कई बिंदुओं के आश्वासन के बाद मामला शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए आरोपी चालक किच्छा निवासी राजेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर बस सहित कोतवाली ले आई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.