जल्द होने जा रहे लालकुआं नगर पंचायत चुनाव मैं किसकी दावेदारी में कितना होगा दम, कौन बनेगा बादशाह.. कौन है पानी कम
लालकुआं। में आगामी 2023 में नगर पंचायत चुनाव होने वाले हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे नैनीताल जिले की प्रतिष्ठित लालकुआं नगर पंचायत सीट पर राजनैतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं।
लालकुआं नगर पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंचने लगे हैं आगामी नवंबर माह में राज्य के सभी नगर निकायों में अध्यक्ष पद के अलावा वार्ड पार्षदों का चुनाव होना है जिसको लेकर सरकारी तैयारियां चल रही है।
पिछले साढ़े 4 साल से कोपभवन में रहने वाले तमाम नेता अब जनता के हिमायती होने का दम्भ भरते हुए उनके दुख-दर्द में सक्रिय होकर भागीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नगर निकायों चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी सीटों से अपने-अपने तरीकों से दावेदारी भी पेश करना शुरू कर दी है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले की प्रतिष्ठित लालकुआं नगर पंचायत सीट की बात करें तो यहां से अध्यक्ष बनने के लिए इनदिनों तमाम नेताओं में एक होड़ सी लगी हुई है।
सबसे पहले भाजपा की बात करें तो इस सीट पर पार्टी के आधा दर्जन से अधिक दावेदार चुनावी मैदान में ताल ठोकते दिखाई दे रहे हैं।
जिनमें इधर भाजपा से धन सिंह बिष्ट, हेमन्त नरूला, बॉबी संभल , प्रेमनाथ पाडिंत , दीवान सिंह बिष्ट सहित नारायण सिंह बिष्ट के नाम चल रहे है ये सभी लोग लोगों से संपर्क कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।
वहीं कांग्रेस की ओर से वर्तमान चैयरमेन लालचन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, युवा नेता भुवन पांडे, सहित अन्य के नाम शामिल है।
इसके अलावा बात की जाए चुनाव में सबसे मजबूत प्रत्याशी की जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का नाम सबसे ऊपर है जो इस चुनाव में सबसे मजबूत प्रत्याशी देखे जा रहे हैं जिन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है।