हल्द्वानी: काम में लापरवाही पर SSP ने 6 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) के छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें एक सब इंस्पेक्टर और पाँच अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
एसएसपी मीणा ने बताया कि लगातार निर्देश दिए जाने के बावजूद एएचटीयू की टीम ने बच्चों और महिलाओं से जुड़े अनैतिक कार्यों, जैसे कि बाल-भिक्षावृत्ति और देह व्यापार, के मामलों में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया गया है।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक मंजू ज्याला, हेड कॉन्स्टेबल गीता कोठारी, महिला कॉन्स्टेबल दीपा, कॉन्स्टेबल हेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज यादव और महिला कॉन्स्टेबल इंद्रा जोशी शामिल हैं। एसएसपी ने साफ किया कि अपने कर्तव्यों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें