कांग्रेस के शहजादे ने कहा एक झटके में गरीबी मिटा दूंगा, इतने सालों से जादूगर कहां छिपा था… PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

खबर शेयर करें -

चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौंका दिया था और होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था.

यहां से जो लहर उठी थी, वो लहर पूरे देश में फैल चुकी है. आज देश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार.

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंबेडर जी के स्थानों को पंचतीर्थ करने का सौभाग्य बीजेपी सरकार को मिला. कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है, उसके चलते तीसरी बार सेवा का अवसर मांग रहा है. ये बाबा साहब का आशीर्वाद है कि आज देश की बेटी राष्ट्रपति के रूप में पहली बेटी है. हमने डिजिटल पेमेंट का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा है.

‘आग कांग्रेस के दिल और दिमाग में लगी है’

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देशभर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब मर्जी गिरा देते थे. उन्होंने खुद का महिमामंडन करवाया. कांग्रेस परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी पीएम बना तो आग लग जाएगी. आग देश में लगी है, आग उनके दिल और दिमाग में लगी है. ये जलन मोदी के कारण नही है 140 करोड़ लोगों के मोदी के प्रति प्रेम के कारण है. ये लोग दस साल से ऐसे झटपटा रहे हैं, जैसे उनका सब कुछ लूट गया हो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि मैं एक झटके में देश की गरीबी मिटा दूंगा. देश पूछ रहा है कि शाही जादूगर अभी तक छिपा कहां हुआ था. ये झटके वाला मंत्र लाए कहां से. ऐसे दावे करते हैं कि इसी के कारण ये हंसी के पात्र बन जाते हैं. मोदी का अपना कोई सपना नहीं है, मोदी के लिए तो आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. मैं आपके लिए ही पैदा हुआ हूं, मेरा भारत ही मेरा परिवार है.

‘जो पार्टी खुद मजबूत नहीं, वो देश को क्या मजबूत करेगी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए उनके घोषणा पत्र को घातक सोच वाला बताया. उन्होंने सीपीआईएम के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल एक पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि वे सत्ता में आए तो देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे. इंडी गठबंधन देश को कमजोर करने की सोच रखता है. उनकी सोच जितनी घातक है, उन्होंने अपने घोषणा पत्र में वादे भी उतने ही घातक किए हैं. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में ऐसे वादे किए हैं, जिससे देश आर्थिक तंगहाली की स्थिति में पहुंच जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत मजबूत बने, भारत सशक्त बनें. क्या INDI गठबंधन देश को मजबूत बना सकता है? जो पार्टी खुद को मजबूत नही बना सकती, वो क्या देश को मजबूत बना सकती है. आपके वोट की ताकत है जो देश को मजबूत बनाएगी. मुझे दिल्ली में बीजेपी का संकल्प पत्र पेश करने का मौका मिला. पक्का घर का सपना मोदी की गारंटी है. हमने तीन करोड़ नए घर बनाने का संकल्प लिया है. पांच साल तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा. गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा. 70 सला से अधिक के माता-पिताओं के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा. मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है.