गृह कलेश और बेटे की मौत का भय बता तांत्रिक का भेष रच महिलाओं से करते थे ठगी, उत्तराखंड के यह ठग हुए अरेस्ट

खबर शेयर करें -

लखनऊ पुलिस ने तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं को भय दिखाकर धोखा देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की अंगूठी, चेन, कान के टॉप्स, लॉकेट और दो मोटरसाइकिल समेत कई सामान जब्त किये हैं.

गिरफ्तार आरोपी उत्तराखंड के उधमसिंघनगर जिले के ठंडानाला गांव के रहने वाले है. उनका नाम सलमान, अफसर अली अनवर अली और फरमान अली नाम हैं.

गिरोह के लोग उत्तराखंड से सफर शुरू करते हुए बाइक से कई राज्यों में जाकर टप्पेबाजी की घटनाओ को अंजाम देते थे. बीते दिनों इन्होने लखनऊ में भी तांत्रिक बनकर महिलाओं से टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देकर गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नौ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह अब तीन माह की गर्भवती का जंगल में मिला शव

लखनऊ की विभूतिखंड पुलिस और डीसीपी की क्राइम टीम ने ऐसे 4 टप्पेबाजो के गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो बीते दिनों लखनऊ पुलिस के लिए सरदर्द बन गए थे.

गाजीपुर इलाके में एक महिला जो सचिवालय कर्मी है, उसको निशाना बनाकर सरेराह दिनदहाड़े टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद पुलिस की इनकी तलाश थी.

यूपी-झारखंड की अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था गैंग

गिरोह के यह लोग लखनऊ के साथ-साथ यूपी और झारखंड के जिलों में अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे जालसाजी कर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर उनको भारी नुक्सान पहुंचाते थे.

ये जालसाज राह चलती अकेली महिलाओ को चिन्हित कर उनके घर में गृह कलेश और बेटे की मौत का भय बताकर उसको दूर करने की बात किया करते थे और उसके बाद वे लोग भरोसा दिलाते थे कि यह काम करने से उनकी मुसीबत टल जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : रसोई में खाना बनाने के लिए गई किशोरी को वहां पहले से मौजूद सांप ने डसा, मौत

लखनऊ में रोजाना हो रही टप्पेबाजी की घटनाओ पर पुलिस अफसरों ने भी आम जनता को जागरूक रहने की बात कही है. उन्होंने कहा है की पढ़े-लिखे लोग किसी भी अंजान शख्श के झांसे में न आये.

पुलिस ने लोगों को किया अगाह, सर्तक रहने की अपील

उन्होंने कहा कि वे खुद के विवेक का इस्तेमाल करते हुए उनसे ज्यादातर दूर रहने का प्रयास करे. उन्होंने कहा कि यदि कोई उन्हें लोभ दिखाता है या फिर प्रलोभन देता है या फिर किसी मुसीबत की बात करता है और उसका उपाय बताता है, तो अपने विवेक का इस्तेमाल करें और जरूरत पड़े तो अपनी करीबियों की मदद लें.

यह भी पढ़ें 👉  शादी से 2 दिन पहले करवाई मंगेतर की हत्या : युवती ने प्रेमी को फोटो भेज तुड़वाईं हड्डियां, कोमा में जाकर मौत

पुलिस का कहना है कि ये लोग उत्तर प्रदेश के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों में अकेली महिलाओ का टारगेट करता था और उसके साथ जालसाजी और टप्पेबाजी करता था और उनके समान को लेकर फरार हो जाता था.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad