परम पूजनीय संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का आगामी 4 सितंबर को होगा दिल्ली आगमन, कृपाल बाग़ में सभी साध संगत को दर्शन देकर करेंगे निहाल
The most revered Sant Rajinder Singh Ji Maharaj will arrive in Delhi on 4 September and will delight all the devotees by giving them darshan at Kripal Bagh
राजू अनेजा,नई दिल्ली। सावन कृपाल रूहानी मिशन की संगत के लिए बड़ी खुशखबरी है। परम पूजनीय संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का 4 सितम्बर 2025 (वीरवार) की देर रात दिल्ली आगमन हो रहा है।
महाराज जी 4 और 5 सितम्बर की मध्य रात्रि 2 बजे संगत को अपनी दया-मेहर से कृपाल बाग़, दिल्ली में दर्शन देंगे। लंबे समय से संगत जिन पलों की प्रतीक्षा कर रही थी, वह घड़ी अब आ पहुँची है।
सूचना के अनुसार, एसकेआरएम (SKRM) के सभी सेंटर्स को इस कार्यक्रम की जानकारी भेज दी गई है, ताकि हर स्थान की संगत समय पर पहुंच सके और महाराज जी के दर्शन का लाभ उठा सके।
संगत में इस सूचना से हर्ष और उल्लास का माहौल है। श्रद्धालुओं ने महाराज जी के स्वागत और दर्शन के लिए विशेष तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें