दवा लेने आए दुवा देकर गए, सेंचुरी पेपर मिल द्वारा बिंदुखत्ता में आयोजित मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ शिविर मे उमड़े लोग

खबर शेयर करें -

लालकुआं: सेंचुरी पेपर मिल द्वारा बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर स्थित जनता उच्चतर विद्यालय में मल्टी स्पेशलिस्ट निशुल्क स्वास्थ शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें दो हजार से अधिक लोगो ने स्वास्थ परिक्षण कराया।

रविवार को सेंचुरी पेपर मिल द्वारा बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर स्थित जनता उच्चतर विद्यालय में आयोजित मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ शिविर का शुभारंभ मिल के एचआर हेड डा अरुण प्रकाश पांडे ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन मिल के आसपास के क्षेत्रों में तमाम जनकल्याण कारी कार्य कर रहा है। मिल प्रबंधन आगे भी जनता के सुख दुख में साथ खड़ा रहेगा। जिसके बाद रुद्रपुर व हल्द्वानी के स्पेशलिस्ट चिकित्सको द्वारा रोगियों का परीक्षण करने के साथ ही उचित सलाह व निशुल्क दवा दी। इसके अलावा थायराइड, सुगर, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी समेत तमाम जांचे निशुल्क की गई। इस दौरान दूर दराज से आए रोगियों ने मिल प्रबंधन व चिकित्सको का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

इस अवसर पर त्वचा रोग विशेषज्ञ डा कोपल माहेश्वरी, जनरल फिजिशियन  डा संजय कुमार, डा मसरूफ, डा लव पांडे, डा बिर्जेश, जनरल सर्जन डा अपूर्व गुप्ता, डा अक्षय, डा हितेश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अमृता, हृदय रोग विशेषज्ञ डा प्रमोद जोशी, डा हितेश, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा समीर वर्मा, डा शिव मोहन, छाती रोग विशेषज्ञ डा एमसी जोशी, भरत रावत, न्यूरोसर्जन- डा सौरव जैन, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा योगेंद्र सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अविनाश पाल, डा मनीष मौर्य, बाल रोग विशेषज्ञ डा दीपक छाबड़ा, डा दिनेश, दंत रोग विशेषज्ञ डा स्वाति सिंगल, डा सुनील मधवार, डा सीमा माधवार, सेंचुरी पेपर मिल के वरिष्ठ अधिकारी राजेश खत्री, नरेश चंद्रा, पीएस धौनी, हेमेंद्र राठौर समेत कई लोग मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें