बिंदुखत्ता में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से घायल दूसरे युवक की भी मौत, तीसरे का चल रहा है उपचार

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बिन्दुखत्ता के कार रोड में टैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से घायल एक और युवक की मौत हो गई है, जबकि तीसरे का उपचार चल रहा है। दुर्घटना में एक युवक की सोमवार को ही मौत हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे काररोड से लालकुआं की ओर मोटरसाइकिल में सवार होकर आ रहे तीन युवकों को लालकुआं से बिंदुखत्ता की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने तेज गति से चलते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप तीनों युवक सड़क में बुरी तरह गिर पड़े, जिन्हें प्रत्यक्षदर्शियों ने उठाया तथा कोतवाली लालकुआं से पहुंचे पुलिस बल ने 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी भेजा। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अमित गिरी गोस्वामी पुत्र सुरेश गिरी गोस्वामी उम्र 21 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 24 वर्षीय युवक अखिलेश पुत्र जगमोहन का मंगलवार की प्रातः हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में घायल तीसरे युवक 27 वर्षीय पिंटू का उपचार चल रहा है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें