बिंदुखत्ता का युवक 91 ग्राम चरस के साथ नगला में गिरफ्तार, पर्वतीय क्षेत्र से मांगता था चरस

खबर शेयर करें -

लालकुआं: पुलिस ने बिंदुखत्ता निवासी युवक को उधम सिंह नगर के नगला क्षेत्र में चरस बेचते हुए गिरफ्तार किया है, आरोपी पहाड़ से चरस मंगवाकर उसे नगला क्षेत्र में बेचने आया था। उसके पास से 91 ग्राम चरस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि शुक्रवार रात थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान टीम जब नगला तिराहे के पास पहुंचे तो एक युवक रेलवे पटरी की ओर से आ रहा था। जो पुलिस कर्मियों को देख रेलवे पटरी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियाें ने उसका पीछा कर दबोच लिया। इस दौरान उसने अपना नाम शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह बताया। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि तलाशी में उसके पास से 91 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि चरस उसने पहाड़ से आने वाले लोगों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मंगवाकर एकत्र किया था। जिसे शुक्रवार रात वह फुटकर में बेचने के लिए नगला क्षेत्र में आया था। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर :ROB निर्माण में सुस्ती और टूटी सर्विस रोड पर लेट लतीफी व बहाने बाजी को लेकर विधायक चीमा ने जताई कड़ी नाराजगी,अधिकारियों और ठेकेदारों को दिए सख्त निर्देश
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठिगनापन घटा, लेकिन पौड़ी और चमोली के बच्चों का कद हो रहा छोटा: सर्वेक्षण