नैनीताल में भूस्खलन में भरभरा कर गिरा दो मंजिला भवन, कई भवन खतरे की जद में, देंखे एक्सक्लूसिव वीडियो

खबर शेयर करें -

नैनीताल: मल्लीताल अवागढ़ कंपाउंड में भूस्खलन में दो मंजिला भवन भर भराकर नीचे गिर गया। जिससे ध्वस्त भवन की के नीचे आने से दो भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई और भवनों में खतरा मंडरा रहा है। जिसको देखते हुए आसपास के भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों में विस्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रासदी पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम धामी से की बात

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह करीब छह बजे मल्लीताल अवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में हल्का भूस्खलन हो रहा था। इस बीच एक सुरक्षा दीवार गिरने से मलबा और पत्थर टीन शेड में आ गिरे थे। भूस्खलन बढ़ते हुए आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया। दोपहर करीब सवा बजे भूस्खलन में सुभाष चन्याल का दो मंजिला भवन भर भराकर गिर गया। जिसका मलवा नीचे के दो भवनों में आने से वह भी क्षति ग्रस्त हो गए, सूचना के बाद पहुंची जिला प्रशासन और आपदा टीम ने आसपास के घरों को खाली करना शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ रही भूस्खलन से क्षेत्र वासियों में डर बना हुआ है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : छोटी बात पर पत्नी पर तान देता था बंदूक, डीएम ने रद्द किया पति का शस्त्र लाइसेंस

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें