नैनीताल: मेडिकल स्टोर का चालान काटने पर हंगामा, कारोबारियों ने 3 घंटे तक बंद रखा बाजार

खबर शेयर करें -

नैनीताल: पर्यटन नगरी नैनीताल के तल्लीताल बाजार में शुक्रवार को एक मेडिकल स्टोर का चालान काटे जाने पर बवाल मच गया। पुलिस और कारोबारियों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और सड़क पर बैठकर यातायात रोक दिया। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद मामला शांत हो पाया।


 

क्यों भड़का व्यापारियों का गुस्सा?

 

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के दौरान मोटाहल्दू में हुए बबाल के बाद 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा तल्लीताल में मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे की जाँच का अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर में कैमरे नहीं मिलने पर पुलिस ने चालान कर दिया। इस बात को लेकर व्यापारी और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नाला पार करते समय बहे विधायक के गनर, रेस्क्यू कर बचाया गया

 

पुलिस और प्रशासन के आश्वासन पर शांत हुआ मामला

 

करीब दो घंटे तक जब व्यापारी सड़क से नहीं हटे, तो विधायक सरिता आर्य और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल मौके पर पहुँचीं। व्यापारियों ने एसएसपी को फोन कर संबंधित महिला पुलिसकर्मी के ट्रांसफर की मांग की। सीओ सुमित पांडे के आश्वासन के बाद कि मामले की जांच के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा और तब तक महिला एएसआई द्वारा कोई चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी, शाम 6 बजे से शुरू हुआ हंगामा रात 9:30 बजे शांत हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: 30 अगस्त को ऑरेंज और येलो अलर्ट
Ad Ad Ad