उत्तराखंड : 10 साल के बच्चे पर सिरफिरे व्यक्ति ने चाकू से किये कई वार, बच्चे के पिता से हुआ था झगड़ा

खबर शेयर करें -

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में 10 साल के मासूम बच्चे के गले पर चाकू से जानलेवा वार किया गया. घायल बच्चे को गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर कर दिया.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर चुंगी निवासी शाहनवाज पुत्र कल्लू का चाऊमीन की रेडी लगाने वाले सचिन से दो दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करा दिया था, लेकिन शनिवार 25 फरवरी को शाहनवाज का 10 साल के बेटा अब्दुर्रहमान अपने साथी बच्चों के साथ रामपुर चुंगी के पास ग्राउंड में खेल रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में आज कुछ जिलों में बदल सकता है मौसम करवट, मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की जताई संभावना

उसी समय सचिन वहां पर पहुंचा और शाहनवाज के बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. परिजन खून से लथपथ हालत में अब्दुर्रहमान को हॉस्पिटल लेकर गए है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सचिन को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में 27 सालों का सूखा दूर कर भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर, सशक्त नेतृत्व और चुनावी रणनीति के साथ भाजपा ने दिल्ली में चुनावी किले को किया फतह

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है, मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  केजरीवाल और सिसोदिया चुनाव हारे, मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव जीत कर बचाई आप की लाज

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें