उत्तराखंड : चंडीगढ़ ब्रांड पर डिफेंस (कैंटीन)का फर्जी लेबल लगाकर शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रायपुर थाना पुलिस ने चंडीगढ़ ब्रांड पर डिफेंस का फर्जी लेबल लगाकर शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 पेटी शराब बरामद की। पकड़े गए आरोपियों में आर्मी का एक रिटायर जवान भी शामिल है।

जबकि, फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बुधवार को एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह ने यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना मिली कि दून में बाहरी राज्यों से शराब लाकर बेचने वाला गिरोह सक्रिय है, जो डिफेंस का लेबल लगाकर रिटायर जवानों को शराब बेच रहा है। आम लोगों को भी यह शराब महंगे दाम पर बेची जा रही थी। मंगलवार को रायपुर पुलिस ने दो जगह चेकिंग शुरू की। खलंगा पुल पर पुलिस ने स्कूटर सवार प्रवीण कुमार ठाकुर और अश्विनी कुमार उर्फ चिक्कू निवासी भरतू चौक दोनाली बालावाला को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की छह पेटी शराब मिली। स्कूटर की डिग्गी से डिफेंस के 32 फर्जी लेबल भी मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

बालावाला से रिटायर फौजी भी गिरफ्तार

एसपी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके साथ बालावाला से आर्मी का रिटायर जवान जितेंद्र भी शामिल है। इस पर पुलिस ने जितेंद्र रावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। शराब की इन बोतलों पर भी डिफेंस का फर्जी लेबल लगा हुआ था।दून में बुधवार को डिफेंस का फर्जी लेबल लगा चंडीगढ़ की शराब बेचने वाले गैंग का खुलासा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं में पहली बार युवा कांधो पर शहर की सरकार, युवा जोश और युवा सोच के साथ लालकुआ का कायाकल्प करेंगे युवा चेयरमैन लोटनी

पांच लोगों के गैंग ने पित्थूवाला में बनाया गोदाम

एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका पांच लोगों का गिरोह है, जो चंडीगढ़ से अवैध शराब दून लाते हैं। इसके लिए पित्थूवाला के एकता एन्क्लेव में गोदाम बनाया गया था, जहां शराब रखी जाती थी। इस शराब को पूर्व सैनिकों और पहाड़ी क्षेत्रों में बेचा जा रहा था। इनकी निशानदेही पर एकता एन्क्लेव से विभिन्न ब्रांड की 21 पेटियां मिलीं। डिफेंस के 390 फर्जी लेबल भी बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली हुई लापता, छात्रा की तलाश शुरू

सीएसडी कैंटीन में काम करता था गिरफ्तार आरोपी

एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी प्रवीण पहले सीएसडी कैंटीन आराघर में काम करता था। जहां उसकी मुलाकात उस समय सीएसडी कैंटीन आराघर में हेड से हुई थी। इसके साथ मिलकर उसने यह काम शुरू किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुंदन राम, एसएसआई नवीन जोशी, एसआई सुनील नेगी, रमन बिष्ट, रविंद्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल दीपप्रकाश, संतोष कुमार, प्रदीप सिंह, प्रमोद कुमार, रंजीत राणा, किशनपाल, किरन शामिल रहे।