उत्तराखंड में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 30 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट

उत्तराखंड के देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही प्रदेशभर के लिए मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बताया गया कि प्रदेश में 28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  पति को मेयर की सीट पर विराजमान होता देख भावुक हुई उर्वशी बाली, काशीपुर की सभी देव तुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा- जल्द पूरा होगा काशीपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना

सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें

वहीं, मौसम विभाग के केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश होने के आसार बने हुए हैं। विभाग की ओर से हिदायत दी गई है कि गर्जन और भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

हाईवे बंद होने से यात्री हाईवे पर जगह-जगह फंसे

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट और झाड़-झार गाड़ समेत पांच स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट द्वारा हाईवे खोलने के प्रयास जारी हैं। हाईवे बंद होने से यात्री हाईवे पर जगह-जगह फंसे हुए हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें