उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज, क्या बदलेंगे प्रदेश अध्यक्ष?

खबर शेयर करें -

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद, हाईकमान द्वारा जिला स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से संगठन में बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं।


 

हाईकमान के इस कदम से चर्चाओं को मिली हवा

 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने शुरू किया 'स्वदेशी अपनाओ' अभियान, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

उत्तराखंड में पहली बार कांग्रेस हाईकमान ने खुद जिला इकाइयों को मजबूत करने का जिम्मा संभाला है। हाईकमान ने जिस तरह जिला अध्यक्षों को बदलने के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की है, उससे यह माना जा रहा है कि इस बदलाव की कवायद में प्रदेश अध्यक्ष का पद भी शामिल है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पार्टी लगातार दो विधानसभा और तीन लोकसभा चुनाव हारने के बाद खुद को संभालने में कामयाब नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, पिथौरागढ़ में 303 पंचायतों में हुआ कार्यक्रम

 

संभावित दावेदारों की लंबी सूची

 

अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस पद के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में हैं। इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हैं। इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी किसी नए चेहरे को भी मौका देकर चौंका सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, राहुल गांधी के निर्देश पर बनेगी युवा टीम
Ad Ad Ad