उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज, क्या बदलेंगे प्रदेश अध्यक्ष?
देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद, हाईकमान द्वारा जिला स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से संगठन में बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं।
हाईकमान के इस कदम से चर्चाओं को मिली हवा
उत्तराखंड में पहली बार कांग्रेस हाईकमान ने खुद जिला इकाइयों को मजबूत करने का जिम्मा संभाला है। हाईकमान ने जिस तरह जिला अध्यक्षों को बदलने के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की है, उससे यह माना जा रहा है कि इस बदलाव की कवायद में प्रदेश अध्यक्ष का पद भी शामिल है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पार्टी लगातार दो विधानसभा और तीन लोकसभा चुनाव हारने के बाद खुद को संभालने में कामयाब नहीं हो पा रही है।
संभावित दावेदारों की लंबी सूची
अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस पद के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में हैं। इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हैं। इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी किसी नए चेहरे को भी मौका देकर चौंका सकती है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें