अब काशीपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, केंद्र सरकार ने अमृत योजना में काशीपुर स्टेशन का किया चयन

Now Kashipur railway station will be rejuvenated, the central government has selected Kashipur station in Amrit Yojana

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। बरेली से विशेष गाड़ी द्वारा काशीपुर पहुंची डीआर रेखा यादव ने काशीपुर रेलवे जंक्शन का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बताया कि काशीपुर रेलवे स्टेशन का अति शीघ्र कायाकल्प किया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने काशीपुर रेलवे स्टेशन का चयन अमृत योजना में किया है । जिसके तहत स्टेशन भवन को अत्याधुनिक रूप से तैयार किया जायेगा।

इज्जतनगर से काशीपुर पहुंची रेल मंडल प्रबंधक रेखा यादव ने रेलवे अधिकारियों केे साथ काशीपुर रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर स्टेशन की समस्याओं को जाना। उन्होंने बताया कि काशीपुर और किच्छा रेलवे स्टेशन का चयन अमृत योजना में किया गया है। स्टेशन के मुख्य द्वार और बुकिंग काउंटर को वर्तमान स्थान से कुछ आगे ले जाया जाएगा। यहां पार्किग, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, चहारदीवारी, भवन, रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर आदि का निर्माण किया जाएगा। डीआरएम ने काशीपुर में पार्किंग स्थल को व्यवस्थित करने और गेट लगाने तथा जीआरपी के पास शौचालय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा काशीपुर रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में शामिल किए जाने के बाद अब काशीपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल रूप में बनाने का प्रयास किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान सहायक मंडल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, महावीर सिंह, स्टेशन मास्टर भूपेंद्र अरोरा, डीएसटीई प्रवीण कुमार, डीईएन अमित शाह, डीसीआई अजय चौधरी, जीआरपी चौकी प्रभारी सीमा गौतम, पिंकी कोहली आदि मौजूद थे।