कैसा रहेगा उत्तराखंड में दीपावली पर मौसम का मिजाज! IMD का लेटेस्ट अपडेट आया सामने

खबर शेयर करें -

देहरादून: इन दिनों पहाड़ों चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते इलाके में ठंड बढ़ रही है। चारों धामों में इन दिनों कपाट बंद होने की तैयारी जोरों पर है। चारों धाम के कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, साथ ही हल्की-हल्की बर्फ़बारी भी शुरू हो गई है।

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है। जबकि कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी हुई है। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठण्ड शुरू हो गई है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठण्ड महसूस हो रही है लेकिन दोपहर में गर्मी बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जानकारी दी है कि दिवाली शुरू होने से पहले ही आतिशबाजी होने से AQI में बढ़ोतरी हुई है दिवाली के दिन से AQI (Air Quality Index)और अधिक बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता : होनहार छात्रा मनीषा बिष्ट ने टॉप 14 वह खुशी बिष्ट ने टॉप 22 में जगह बना किया छेत्र का नाम रोशन

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि दिवाली तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान के अनुसार देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की सभांवना है। पहाड़ों की चोटियों में हल्की बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज मौसम साफ रहने की संभावना है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने चैती मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,मेला क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यरत कंपनी को चरणबद्ध तरीके से रोस्टर बनाकर प्रतिदिन तीन समय कूड़ा उठान के दिए निर्देश