राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय मानिला में मतदाता सूची में नाम जोड़ने वह जागरूकता के लिए विशेष मतदान कैंप का आयोजन

खबर शेयर करें -

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है और आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आपके पास एक और मौका है मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का।

इसी क्रम में आज 23 नवंबर को अल्मोड़ा जिले के मानिला के राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में युवा मतदाताओं का पंजीकरण कराए जाने एवं भावी मतदाताओं को अपने मताधिकार के संबंध में जागरूक करने हेतु ‘विशेष मतदान कैंप’ का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नरेद्र कुमार जोशी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर नोडल अधिकारी ( खंड शिक्षा अधिकारी) डॉक्टर हरेंद्र शाह, बीएलओ सुपरवाइजर पंचम सिंह, निर्वाचन कनिष्ठ सहायक दीपक रावत एवं बीएलओ कुणीधार श्रीमती गुड्डी देवी द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र व छात्राओं को निर्वाचन का फार्म प्रारूप 6 वितरित किया एवं भरवाया गया।

दीपक रावत एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गोरखनाथ द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नए वोटर आईडी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में क्वरेला इंटर कॉलेज,  क्वरेला कन्या हाईस्कूल तथा जीआईसी मानीला के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं ने साथ ही महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।  वही कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर संतोष पंसारी के दिशा निर्देश मैं किया गया