हल्द्वानी : पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 100 नशे के इंजेक्शन और स्कूटी बरामद

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: वनभूलपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी नशे के कारोबार में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 नशे के इंजेक्शन और एक स्कूटी बरामद की है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली गौला नदी का जल स्तर मात्र 106 क्यूसेक पर आया, पानी कम होने से नहरें रोस्टर से चलाई जा रही

वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने मछली बाजार तिराहे पर स्कूटी सवार दो युवकों को जब रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 100 नशे के इंजेक्शन बरामद किये गये. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साहिल और मोहम्मद इमरान बताया है, जो मोहम्मदी चौक वनभूलपुरा के रहने वाले हैं

यह भी पढ़ें 👉  कैश निकालना और बैलेंस चेक करना होगा महंगा, नए नियम 1 मई 2025 से लागू

पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुके हैं. जिनके खिलाफ हल्द्वानी पुलिस में एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि नशे के इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का काम करते थे. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.