उत्तराखंड में आज मिले 5703 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 5703 नए कोरोना संक्रमित!
    162563 पहुंचा आंकड़ा
    मृत्यु–96
  • रिकवरी रेट -69.96%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 5703 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 162563 पहुंच गया है।
इधर आज 1471 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 113736 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हादसों का हाईवे !फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहा युवक जानवर को बचाने के चक्कर मे डिवाइड पर लगे साइन बोर्ड पर जा घुसा, दर्दनाक मौत

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5703 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 2218 ,हरिद्वार से 1024, नैनीताल जिले से 848, उधमसिंह नगर से 397 ,पौडी से 132 , टिहरी से 204, चंपावत से 58, पिथौरागढ़ से 98, अल्मोड़ा 189, बागेश्वर से , 44 , चमोली से 214 , रुद्रप्रयाग से 35 ,उत्तरकाशी से 242 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
यह भी पढ़ें 👉 गौला नदी में अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग अलर्ट

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ : थल-सातशिलिंग मोटर मार्ग तीसरी बार बंद: भूस्खलन से आवागमन ठप, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

जबकि राज्य में आज 96 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 1471 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 162562 मरीजों में से 113736 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3485 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,2309 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 43032 है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मॉनसून का तांडव जारी: आज भी भारी बारिश का अनुमान, भूस्खलन और जलभराव का खतरा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें