बॉयफ्रेंड संग जेवरात और कैश लेकर फरार हुई विवाहिता, इंस्टा पर रील वायरल हुई तो पति को लगी भनक

खबर शेयर करें -

चित्रकूट जिले से काफी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता शादी के 10 साल बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। इस दौरान महिला अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ जेवरात और कैश भी ले गई।

विवाहिता के प्रेमी संग भागने की भनक पति को उस वक्त हुई, जब उसका अपने प्रेमी के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हुई।

इंस्टाग्राम पर वीडियो सामने आने के बाद पति के होश उड़ गए। महिला के पति ने जब उसे फोन किया तो उसने बात करने से इनकार कर दिया। तो वहीं, अब पीड़ित युवक न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। यह मामला चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदी खुर्द गांव का है।

पीड़ित चंद्रपाल उर्फ बब्लू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 साल पहले उसने मध्य प्रदेश के रीवा निवासी कमल सिंह बरमाइया की बेटी रीना से विवाह किया था। यह उसका दूसरा विवाह था। चंद्रपाल की पहली पत्नी से उसे एक बेटा और एक बेटी है। दूसरी पत्नी रीना से भी उसे एक साल साल की बेटी है।

चंद्रपाल ने बताया कि शादी को 10 साल होगे थे और दोनों का दांपत्य जीवन हंसी खुशी चल रहा था। कुछ महीने पहले ही रीना ने अपने पति की जमीन बिकवा दी थी और जेवरात खरीदे थे। इतना ही नहीं, रीना के खाते में 80 हजार रुपए कैश भी जमा थे। बताया कि मई महीने में वह अपनी पत्नी रीना और बेटी को मायके छोड़कर आया था।

चंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी रीना मासके से 7 साल की बेटी को लेकर अपने प्रेमी सिंगर सुशील राज के संग रफूचक्कर हो गई। इस दौरान रीना अपने साथ जेवरात और एटीएम भी ले गई। इस बात की भनक चंद्रपाल को इंस्टाग्राम से चली। दरअसल, रीना का उसके प्रेमी के साथ एक वीडियो रील इंस्टाग्राम पर सामने आई थी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो रील्स सामने आने के बाद रीना के भागने की जानकारी हुई। रील्स देखने के बाद पीड़ित चंद्रपाल ने अपनी पत्नी रीना को फोन किया। चंद्रपाल ने बताया कि फोन उसके प्रेमी सुशील ने उठाया और उसे बताया कि रीना और उसने शादी कर ली है। जब चंद्रपाल ने रीना से बात करने के लिए कहा तो रीना ने बात करने के लिए मना कर दिया।

चंद्रपाल ने बताया कि इस दौरान रीना ने झुठे केस में फसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित चंद्रपाल ने मध्य प्रदेश के सीधी पुलिस को पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर कार्रवाई नहीं होती देख चंद्रपाल ने चित्रकूट के बरगढ़ थाने से गुहार लगाई। उसने प्रार्थना पत्र के जरिए पत्नी और प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बरगढ़ पुलिस की तरफ से ढिलाई बरतने जाने पर पीड़ित पति थाने का चक्कर काटने को मजबूर है। वहीं, थानाध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के सीधी थाने में दर्ज मुकदमे का हवाला दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मामला मध्य प्रदेश का होने की वजह से हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।