हल्द्वानीः स्कूटी के टायर में साड़ी फंसने से पत्नी की मौत, आठ माह पहले ही हुई थी शादी

खबर शेयर करें -

स्कूटी के पिछले टायर में साड़ी फंसने से नवविवाहिता 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर नवविवाहिता को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता पति के साथ हैड़ाखान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गई थी। वापस लौटते समय पसोरी गांव के पास यह घटना हुई।

पुलिस के अनुसार, मूलरूप से बहेड़ी व हाल निवासी देवीपुरा चोरगलिया निवासी किशन लाल कश्यप की शादी आठ महीने पहले रामपुर के हरदासपुर में रहने वाली अनीता (20 वर्ष) से हुई थी। किशन पेंटिंग कर जीवन यापन करता है। शादी के बाद सोमवार को नवविवाहित दंपती स्कूटी से हैड़ाखान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नैनीताल से लौट रहे लिव-इन पार्टनर में झगड़ा, प्रेमिका ने पत्थर मारकर तोड़े प्रेमी की कार के शीशे

शाम 6:30 बजे दोनों मंदिर से प्रसार चढ़ाकर वापस लौट रहे थे। इसबीच पसोली गांव के पास महिला की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंसने लगी। महिला को इस बात का एहसास नहीं हुआ। अचानक उसकी पूरी साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंसकर खुल गई। इस पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 'धन्नासेठ' होने का दावा झूठा निकला, डीएम ने हल्द्वानी के व्यापारी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया

महिला सड़क से नीचे 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पति खाई से पहले अटककर घायल हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों को खाई से बाहर निकाला और सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम है।