हल्द्वानी : कोतवाली पहुंची युवती ने जमकर काटा हंगामा, बोली आठ साल का प्यार है सर, न साथ रहूंगी और न छोडूंगी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक हैरत करने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली पहुंची युवती ने जमकर हंगामा काटा। हरियाणा निवासी एक युवती और युवक कोतवाली पहुंचे। आठ साल का प्यार है सर, ऐसे कैसे छोड़ दूं।

हालात ऐसे हैं कि इसके साथ रहना भी संभव नहीं है। यह बात कोतवाली पहुंची एक युवती बार-बार पुलिस से कहती रही।

ऐसे में पुलिस भी युवती से पूछती रही कि क्या कार्रवाई करनी है? युवती ने रोते हुए पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। युवती का कहना था कि दोनों एक दूसरे से बीते आठ साल से प्यार करते हैं। ठाठ-बाट वाला परिवार छोड़कर वह दो साल पहले युवक के साथ देहरादून आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 3% बढ़कर 58% होने की संभावना

तब पता चला कि युवक हल्द्वानी में रहकर एक सर्राफा कारोबारी की गाड़ी चलाता है। इसके बाद दोनों हल्द्वानी में रहने लगे। युवती का कहना था युवक ने शादी की बात स्टाम्प पेपर पर लिख कर दी है। अब युवक न तो उससे प्यार करता है और न ही उसका लालन-पोषण कर पा रहा है। इस पर युवती बोली, ऐसे कैसे छोड़ दूं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने किया धराली का हवाई निरीक्षण, 80 से अधिक लोगों का रेस्क्यू

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के लिए कहा तो इससे भी युवती ने इनकार कर दिया। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तरकाशी आपदा पर दी जानकारी: 80 से ज्यादा लोगों को बचाया गया, केंद्र से मिली मदद का आश्वासन

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें