यहां नाबालिक को जंगल में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने तीन लड़कों को किया गिरफ्तार , फरार चल रहे मुख्य आरोपी की तलाश जारी

Here a minor was taken to the forest and gang-raped, police arrested three boys, search for the absconding main accused continues

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,कालाढूंगी।कालाढूंगी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ जंगल में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने तुरंत ही ऐक्शन लेते हुए तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। फरार लड़के को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शेर की मांद में हाथ डाल गगन ने मचाई सियासी खलबली, कंबोज की गगनचुंबी हुंकार पर अब क्या होगा महापौर का जवाब ?

एसओ पंकज जोशी ने बताया कि बीते पांच मार्च को क्षेत्र की एक महिला ने कालाढूंगी थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी लक्की आर्या और उसके तीन साथी उसकी नाबालिग बेटी को बहला- फुसलाकर जंगल में ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या की, वारदात के बाद खुद थाने पहुँचकर किया सरेंडर

जहां उन्होंने बेटी से दुष्कर्म किया। एसओ जोशी ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम ने मामले में केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने शुक्रवार को बाजपुर-कालाढूंगी रोड स्थित गडप्पू पुल के पास से तीन आरोपी सूरज, अनुज पाल और अकरम को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी लक्की की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान का बयान छोड़ आखिर कौन आया रडार पर—जिस पर घूम गई एसआईटी की सुई

 

Ad Ad