मलारी घाटी में हिमखंड टूटा, बीआरओ व एनडीआरएफ की टीमें रवाना

खबर शेयर करें -

चमोली: चमोली जिले में चीन सीमा पर मलारी घाटी में हिमखंड टूटने की सूचना से पूरे राज्य में दहशत फैल गया है। हालांकि अभी तक नुकसान के बारे में कोई जानकारी नही पता चली है। इधर हिमखंड के टूटने की सूचना के बाद हरिद्वार व ऋषिकेश में अलर्ट करने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है। इसके अलावा जोशीमठ से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण टीम को यहां पहुंचने में समय लग रहा है। जिस इलाके पर हिमखंड टूटने की सूचना है वहा पर आबादी नहीं है जहा पर सिर्फ सेना की ही आवाजाही रहती है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जोशीमठ से करीब 90 किलोमीटर दूर सुमना नामक स्थान पर हिमखंड टूटने की सूचना है। दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण यहां संचार नेटवर्क भी नहीं है। जिस कारण घटना की स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल के नेतृत्व में टीम मौके के लिए गई है। उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में आशंका है कि कुछ श्रमिक वहां फंसे हो सकते हैं।

यह भी पढ़े- बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

छह गांवों के लोग सहमे
चमोली: क्षेत्र में एक सप्ताह से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। जबकि दो दिन से यहां लगातार बर्फ गिर रही है।
बारिश और बर्फबारी से ऋषिगंगा और धौलीगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे तपोवन और रैणी के साथ छह गांवों के लोग सहमे हुए हैं। बारिश के दौरान तपोवन मे मलबा हटाने का कार्य रोका गया है। बता दे कि गत माह फरवरी में ऋषिगंगा में आए उफान में 205 लोग लापता हो गए थे। इनमें से अब तक 79 शव मिले है। जबकि अभी भी कई लोग लापता है।

यह भी पढ़े- 18 साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण कराने का फैसला

मुख्यमंत्री खुद रख रहे स्थिति पर नज़र
देहरादून: नीति घाटी में ग्लेशियर टूटने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सक्रिय हो गए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री के मुताबिक वह स्वयं जिला प्रशासन और सीमा सड़क संगठन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ ने शुक्रवार देर रात खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड में आज मिले 4339 नए कोरोना संक्रमित

केंद्र से भी मिला मदद का भरोसा

देहरादून: नीति घाटी में ग्लेशियर टूटने की जानकारी मिलने के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अनुसार उन्होंने शुक्रवार देर रात्रि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटना की जानकारी दी। जिसपर गृह मंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए आइटीबीपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्ममंत्री को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।