हल्द्वानी: बनभूलपुरा में युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, एक हिरासत में

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली में शुक्रवार को एक युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

व्यक्तिगत रंजिश का अंदेशा:

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि हत्या की हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतक युवक हल्द्वानी के राजेंद्र नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: शहर में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा

नितिन लोहनी, सीओ सिटी ने बताया, “प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों से साफ है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: भारी बारिश के अलर्ट के कारण 6 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

पुलिस कार्रवाई जारी:

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह पूरी घटना बीती रात की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है ताकि इस निर्मम हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  माधवी फाउंडेशन का 70वां नेत्र चिकित्सा शिविर: 60 से अधिक लोगों की आंखों की जांच, 19 का होगा निःशुल्क ऑपरेशन