जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुंची

खबर शेयर करें -

देहरादून। वैश्विक महामारी में उत्तराखंड राज्य में दिन प्रति ऑक्सीजन गैस की मांग तेजी से बढ़ गई थी बढ़ रहे संक्रमण के बाद प्रदेश के तमाम हिस्सो में ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है। लेकिन अब राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो जाएगी। क्योकि भारत सरकार द्वारा भेजे गए जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुच गया है। हालांकि, ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 6 कंटेनर है जिसमे करीब 120 एमटी ऑक्सीजन है। जिससे प्रदेश में बढ़ रही ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी। नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही यह संभव हो पाया है तथा उनके प्रयास से ही यह ऑक्सीजन के कंटेनर मिले हैं जिससे राज्य को राहत मिलेगी।


आपको बता दे कि उत्तराखंड राज्य सरकार ने भारत सरकार से ऑक्सीजन की मांग की थी जिसके बाद पहली बार केंद्र सरकार ने टाटानगर से यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस को देहरादून भेजा है। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 20- 20 एमटी के 6 कंटेनर मौजूद है। जिसमें 120 एमटी लिक्विड ऑक्सीजन है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस, देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर करीब 9:30 बजे पहुची है। जिसका मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है सीएम के अनुसार इससे उत्तराखंड में ऑक्सीजन की किल्लत समाप्त होगी उनके अनुसार केंद्र सरकार इस कोरोना युध्द में हर संभव मदद दे रही है ।
यह भी पढ़ें 👉 जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की दर्दनाक मौत