शादी के डेढ़ महीने बाद ही दुल्हन कर बैठी खतरनाक कांड, जब सच सामने आया तो लगा ली फांसी

खबर शेयर करें -

राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर में ऐसी घटना हुई कि अब इसके बाद माहौल खराब है। दरअसल शादी के बाद भी 19 साल की आरती अपने प्रेमी रोहित के संपर्क में थी। पति के साथ इसी बात को लेकर अनबन थी। आखिर वही हुआ जिसका सभी को डर था। शादी के करीब डेढ़ महीने बाद मौका देखकर आरती प्रेमी रोहित के साथ भाग गई। ससुराल वालों को पता लग गया उन्होंने करीब 15 किलोमीटर पीछा कर दोनों को दबोच लिया और आरती को वापस ससुराल ले आए। उस पर दबाव बनाया कि वह रोहित के खिलाफ केस दर्ज कराए लेकिन आरती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और घर में फांसी लगाकर जान दे दी। लड़की की मौत होने के बाद गांव में माहौल खराब है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है, पूरा घटनाक्रम गोविंदगढ़ कस्बे का है।

यह भी पढ़ें 👉  समधी के साथ फरार समधन पहुंची थाने, कहा ‘पति नहीं पसंद, अब समधी के साथ ही रहूंगी’

मौका मिला तो प्रेमी के साथ हुई फरार

गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि आरती की शादी 21 फरवरी को मुंडू पुरी गांव में रहने वाले मनोज के साथ हुई थी। उसके गांव तिलवाड़ा का रहने वाला रोहित काफी समय से उसके संपर्क में था। 1 अप्रैल को रोहित अपने एक साथी सागर के साथ आरती के ससुराल की तरफ आया और आरती को बुलाकर अपने साथ बाइक पर बिठा कर ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  समधी के साथ फरार समधन पहुंची थाने, कहा ‘पति नहीं पसंद, अब समधी के साथ ही रहूंगी’

दुल्हन को नहीं पसंद आया ससुरालवालों का दबाव

ससुराल के एक व्यक्ति ने इन तीनों को देख लिया और करीब 12 से 15 किलोमीटर दूर पुट्ठा गांव में तीनों को दबोच लिया। उसके बाद पंचायत हुई। पंचायत में आरती ने कहा कि वह अपने ससुराल जाना चाहती है तो उसे ससुराल पक्ष के साथ भेज दिया गया। ससुराल और पीहर पक्ष ने आरती पर रोहित और सागर के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराने का दबाव बनाया, तो इसी दबाव के चलते आरती ने सुसाइड कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  समधी के साथ फरार समधन पहुंची थाने, कहा ‘पति नहीं पसंद, अब समधी के साथ ही रहूंगी’

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

अब लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया है। आज भी परिजनों ने लाश नहीं ली है। आज इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों का कहना है कि जब तक सागर और रोहित को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वह लोग आरती की लाश नहीं लेंगे गांव में माहौल अशांत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad