सर्किल रेटों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में विगत 35 दिनों से काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन को केडीएफ ने दिया अपना पूर्ण समर्थन

KDF has given its full support to the ongoing strike by Kashipur Bar Association for the last 35 days in protest against the increase in circle rates.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर।केडीएफ़ द्वारा काशीपुर बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सर्किल रेट में बढ़ोतरी का विरोध में जनहित में विगत 35 दिनों से चल रहे अनिश्चित क़ालीन आंदोलन / धरना / प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया व इसे काशीपुर का जनआंदोलन मानते हुए पूर्ण समर्थन दिया।
काशीपुर की भूमि की रजिस्ट्री के लिये निर्धारित मूल्यों की सरकार द्वारा हाल में प्रदेश में भूमि क्रय विक्रय हेतू निर्धारित सर्किल रेटो में अप्रत्याशित एवम् अवांछनीय बढ़ोतरी की है जिससे काशीपुर मे ही जमीनों के सर्किल रेट बाज़ार भाव से दो से तीन गुना अधिक कर दिये है।एक आम नागरिक के लिये आज काशीपुर में भूमि क्रय विक्रय करना असंभव हो गया है। यहाँ आपको यह भी अवगत करना है की भूमि के सर्किल रेट भड़ जाने से आने वाले समय में बैंको को जो की भूमि का मूल्य बाज़ार भाव से अधिक हो जाने के कारण भूमि के विरुद्ध ऋण अधिक ले कर उसका दुरुपयोग करने से आने वाले समय में बैंको को बहुत नुक़सान होगा। साथ ही सरकारी योजनाओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पढ़ेगा।
काशीपुर का विकास जो पूर्व से यहाँ की जानता प्रदेश सरकार की उपेक्षा के कारण से पीढ़ित थी इन सर्किल दरों के बढ़ने से बिलकुल रुक गया है सब के लिये चिंता का विषय बन गया है। हमारी संस्था केडीएफ़ जो काशीपुर के विकास हेतू संकल्पित है इन सर्किल रेट की नाजायज़ वृद्धि का विरोध करते हुए इन्हें वापिस लेने की माँग करते है। केडीएफ़ द्वारा इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया व शीघ्र एक बैठक काशीपुर के नगरपरिषद मेयर , विधायक, सांसद से समस्या के समाधान हेतू मिल कर मुख्यमंत्री से इस बढ़ोतरी को वापिस लेने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।