लालकुआं : जंगल से निकलकर सड़क पर आया हाथियों का झुंड, लोगों ने बनाई वीडियो, सेल्फी लेने की भी हुई कोशिश

खबर शेयर करें -

लालकुआं। पिछले एक सप्ताह से एक दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का झुंड यहां बरेली रोड स्थित आईओसी डिपो से लेकर बच्चीधरमा तक पूरी रात तांडव मचा रहा है।

शाम लगभग 8 बजे उक्त हाथियों का झुंड टांडा के जंगल से हाईवे 109 क्रॉस करते हुए आइओसी डिपो की ओर आ जाता है, जो कि खुले आम पूरे क्षेत्र में चहल कदमी करते हुए लोगों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है, उक्त हाथी ग्रामीणों से बिल्कुल भी डर नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नैनीताल से लौट रहे लिव-इन पार्टनर में झगड़ा, प्रेमिका ने पत्थर मारकर तोड़े प्रेमी की कार के शीशे

वहीं हाथी के पास से चार एवं दो पहिया वाहन गुजर रहे हैं जिसका हाथियों पर कोई असर नहीं हो रहा है, कल 19 सितंबर की शाम को ही हाथियों का झुंड यहां हाईवे क्रॉस कर आईओसी डिपो के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा, उसके बाद उक्त झुंड ने बबूर गुमटी वाले रेलवे क्रॉसिंग से भी जमकर चहल कदमी की।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बजरी खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से मजदूर की दबकर मौत

गुमटी क्षेत्र के लोगों ने हाथियों के साथ में जमकर मस्ती की, तथा उन्हें खूब दौडाया, इस दौरान हाथियों ने भी ग्रामीणों को जमकर दौडाया, हाथियों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद हैं जो की कभी भी कोई दुर्घटना घटित कर सकते हैं उक्त हाथियों का झुंड रेलवे लाइन में भी जमकर चहल कदमी कर रहे हैं।