यू पी का महमूद रामनगर में चला रहा था अवैध रूप से तमंचा बनाने का कारखाना, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

UP's Mahmood was running an illegal pistol manufacturing factory in Ramnagar, this is how the police busted it.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रामनगर। क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है , पुलिस ने गांव मालधन चौड़ क्षेत्र स्थित अवैध रूप से तमंचा बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापा मारकर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बड़ी संख्या में तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर अंतर्गत आने वाले गांव मालधन चौड़ क्षेत्र स्थित तुमाडियाडाम इलाके में अवैध रूप से तमंचा बनाने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई थी. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस, मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और पीरुमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक समेत पुलिस कर्मियों ने उक्त क्षेत्र में छापा मारा.कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मौके पर अवैध रूप से तमंचा बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम महमूद है और वो डिलारी गांव जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि मौके पर एक 312 बोर की बंदूक, दो 315 बोर के तमंचे, कारतूस, खोखे, तमंचे बनाने के उपकरण और मशीन बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ी क्षेत्रों में कॉलेज छात्राओं को मिलेगी मुफ्त परिवहन सुविधा

मामले की जांच में जुटी पुलिस:कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में बड़ा हादसा: गाय को बचाते समय NDRF जवान की मौत

 

 

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा: गैरसैंण सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने टेबल पलटाने की करी कोशिश

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें